होंडा की इस बाइक में बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी प्राप्त होती है, जिसकी ARAI द्वारा दावा की गई माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस वाहन में 13 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक उपलब्ध होता है।

भारतीय बाजार में होंडा बाइक्स के प्रशंसकों की संख्या बहुत अधिक है। जुलाई 2025 में, होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने 5 लाख से अधिक टू-व्हीलर बाइक्स बेची हैं। इस दौरान, होंडा यूनिकॉर्न बाइक का बाजार में काफी डिमांड रहता है। यह बाइक टीवीएस अपाचे RTR 160 और बजाज पल्सर 150 जैसी बाइक्स के साथ मुकाबला करती है।
होंडा यूनिकॉर्न बाइक की एक्स-शोरूम मूल्य 1.19 लाख रुपये है। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, सिंगल चैनल एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, विभिन्न रंग के विकल्प और सुविधाजनक सीटिंग जैसी विशेषताएं होती हैं। होंडा यूनिकॉर्न बाइक युवाओं और वृद्धों दोनों के लिए अच्छी विकल्प है।
Honda Unicorn बाइक का पावरट्रेन और स्पीड
Honda Unicorn के पावरट्रेन के बारे में बात करें तो इसमें 162.71 सीसी का एकल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, BS-VI इंजन होता है। बाइक का इंजन 13 बीएचपी की पावर और 14.58 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। गाड़ी के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी टॉप-स्पीड 106 किमी/घंटा है।
यह होंडा बाइक कितना माइलेज देती है?
होंडा की इस बाइक में शानदार फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है, जिसका ARAI द्वारा दावा किया गया माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक है. आप इस टैंक को भरकर 780 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं. इस बाइक में USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा है, जिससे आप अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं. आप इस बाइक को पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, रेडिएंट रेड मेटैलिक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. होंडा यूनिकॉर्न पिछले 20 सालों से मार्केट में है, हालांकि इन 20 सालों के दौरान कोई डिजाइन बदलाव नहीं किया गया है.