Thursday, August 7, 2025
spot_img

Latest Posts

भारत में जल्द लॉन्च होंगी VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

वियतनामी ब्रांड VinFast भारत में VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने को तैयार है। इन दोनों मॉडल्स की अनुमानित कीमतें और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।

वियतनाम की कंपनी VinFast ने भारत में एंट्री कर ली है और तमिलनाडु के थूथुकुडी में अपना प्लांट शुरू कर दिया है. जिसमें दो इलेक्ट्रिक SUVs ( VF6 और VF7) बनाई जा रही हैं. VF6 एक छोटी और एंट्री-लेवल SUV है जो सिर्फ सिंगल मोटर के साथ आएगी. वहीं VF7 एक बड़ी और प्रीमियम SUV होगी, जिसमें सिंगल मोटर के साथ डुअल मोटर का ऑप्शन भी मिलेगा. VinFast के पहले दो शोरूम भी खुल चुके हैं, लेकिन लॉन्च से पहले सबसे बड़ा सवाल है कि इनकी कीमत क्या होगी? आइए विस्तार से जानते हैं.

VinFast VF6

  • VF6 को VinFast की कॉम्पैक्ट SUV के रूप में पेश किया जाएगा. यह कार कंपनी की एंट्री-लेवल ऑफरिंग होगी और इसमें सिंगल मोटर सेटअप दिया जाएगा. इसका सीधा मुकाबला भारत में पहले से मौजूद Tata Curvv EV, Hyundai Creta EV और Mahindra BE.06 जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से हो सकती है. उम्मीद है कि VF6 की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये रुपये से कम रखी जाएगी. ये कीमत इस सेगमेंट के मौजूदा कंपटीटर के जैसा ही होगी. यदि VinFast VF6 को 18-19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करती है, तो ये EV मार्केट में एक मजबूत मुकाबला दे सकती है.
2025 Vinfast VF7 review: 350hp AWD EV with a spacious back seat - Introduction | Autocar India

VinFast VF7

  • VF7, VinFast की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो दो विकल्पों (एक सिंगल मोटर और दूसरा डुअल मोटर (AWD)) में उपलब्ध होगी। यह Tata Harrier EV, Mahindra XUV.e9 और कुछ अंतरराष्ट्रीय EV मॉडल्स के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकती है।
  • इस SUV में अधिक पावर, बेहतर बैटरी रेंज और प्रीमियम इंटीरियर उपलब्ध होगा। VF7 की कीमत करीब 30 लाख रुपये से कम रहने की उम्मीद है। इसका बेस वेरिएंट लगभग 25 लाख रुपये में शुरू हो सकता है, जबकि डुअल मोटर वाला मॉडल 28-29 लाख रुपये तक जा सकता है।

भारतीय बाजार के अनुसार किया गया कस्टमाइजेशन

  • VinFast ने भारत में लॉन्च होने वाले मॉडलों के लिए कुछ बड़े बदलाव भी किए हैं. इनमें 190mm ग्राउंड क्लीयरेंस शामिल हैं, जो भारतीय सड़कों के लिए बेहतर है. अलग-अलग इंटीरियर कलर ऑप्शन, जो भारतीय यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखकर चुने गए हैं. साथ ही VF7 में बड़े केबिन स्पेस और लग्जरी टच भी मिलते हैं. इन अपडेट  से ये साफ हो गया है कि VinFast भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को समझने और उसी के अनुसार प्रोडक्शन देने की कोशिश कर रहा है.

भविष्य की संभावनाएं और बाजार में स्थिति

  • VinFast भारत में ऐसे समय पर एंट्री कर रही है जब इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. Tata, Mahindra और Hyundai जैसी कंपनियां पहले से ही इस सेगमेंट में मजबूत स्थिति में हैं. ऐसे में VinFast को अपनी कारों को बेहतर टेक्नोलॉजी, कम कीमत और अच्छी सर्विस के साथ लॉन्च करना होगा. VF6 को ज्यादा बिक्री के लिए डिजाइन किया गया है, जबकि VF7 को प्रीमियम सेगमेंट के लिए लाया जाएगा. अगर ये दोनों कारें सही कीमत पर आती हैं, तो VinFast भारत के EV मार्केट में जल्दी अपनी जगह बना सकती है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.