Friday, August 8, 2025
spot_img

Latest Posts

DPL 2025: अंकित कुमार ने दिग्वेश राठी पर भड़का, ‘गाली’ का इस तरह का जवाब दिया कि गेंदबाज की हुई बोलती बंद!

DPL 2025 में वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेले गए एक मुकाबले में अंकित कुमार और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी दिग्वेश राठी के बीच तीखी टक्कर देखने को मिली

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) के मंगलवार की रात खेले गए मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने शानदार प्रदर्शन करके साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 8 विकेट से हराया. यह मुकाबला सिर्फ तेज बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि मैदान पर हुए एक विवाद की वजह से भी चर्चा में रहा. मैच के दौरान अंकित कुमार और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलने वाले दिग्वेश राठी के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

जब किसी के गुस्से में बोले दिग्वेश, उन्होंने बल्ले से मिलकर करारा जवाब दिया:

मैच के दौरान एक बार ऐसा मौका आया था जब माहौल पूरी तरह से उत्तेजित हो गया था। खेलने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी दिग्वेश राठी और वेस्ट दिल्ली के सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार के बीच विवाद हुआ। घटना उस समय की है जब राठी ने रन लेकर गेंद नहीं फेंकी, और अगली गेंद पर जैसे ही वह बॉल फेंकने आए, अंकित ने क्रीज छोड़ दी। इसके बाद कैमरे में कैद हुआ कि राठी ने अंकित को शायद कोई अपशब्द बोला

इस घटना के बाद उसने मैच का रुख ही मोड़ दिया। गुस्से में आए अंकित कुमार ने राठी की गेंदबाजी की जमकर धुनाई की और उनके एक ओवर में लगातार दो छक्के जड़ दिए। राठी ने कुल 3 ओवर में 33 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके

मैच का हाल

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 185 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज कुंवर बिधुड़ी ने 27 गेंदों में 42 रन बनाए, और सुमित माथुर ने 29 गेंदों में 33 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान आयुष बडोनी ने मोर्चा संभाला और 25 गेंदों में 48 रन की तेज पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे

हालांकि एक समय पर टीम ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बनाए थे, लेकिन बडोनी और अभिषेक खंडेलवाल (12 गेंद, 8 रन) की मिलावट से स्कोर को संभाला गया। इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी से अंत में टीम 185 रनों पर पहुंची। गेंदबाजी में अनिरुद्ध चौधरी ने 3 विकेट लिए और मनन भारद्वाज ने भी 2 विकेट हासिल किए

अंकित और कृष की शानदार ओपनिंग साझेदारी:

वेस्ट दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में अंकित कुमार और कृष यादव ने मिलकर 158 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी. कृष ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के थे. वहीं अंकित ने 46 गेंदों में 96 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के थे. अंकित ने शतक के बहुत करीब पहुंचकर सिर्फ 4 रन से चूक गए, जब एक बड़ा शॉट खेलते समय उन्हें लंबी गेंद पर कैच हो गया. इस समय टीम को जीत के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत थी।

टीम के कप्तान नीतीश राणा ने पांच गेंदों में 16 रन बनाकर मैच को खत्म किया। वेस्ट दिल्ली लायंस ने केवल 15.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.