बारहवें अंक में व्यापारिक विवादों के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. उसके बाद एक सप्ताह बाद, ट्रंप ने एक बार फिर से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषित किया है कि रेसिप्रोकल टैरिफ अब से लागू हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट करके इस पर खुशी जताई है। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह कहा है कि इस से अमेरिका में अरबों डॉलर का आना बढ़ गया है। वे ने लिखा है, “अभी आधी रात है!! अब अमेरिका में अरबों डॉलर के टैरिफ आ रहे हैं!” ट्रंप ने अपनी सभी बातें कैपिटल लैटर्स में लिखी हैं। पहले की एक पोस्ट में भी उन्होंने यह बताया था कि अमेरिका में उन देशों से अब ज्यादा पैसा आने लगेगा, जिन्होंने पिछले कई सालों से अमेरिका का सहायता किया है। उन्होंने कहा, “अमेरिका की यह शानदारता को केवल एक कट्टर वामपंथी अदालत ही रोक सकती है, जो हमारे देश को हारते हुए देखना चाहेगी!”
ट्रंप ने पिछले हफ्ते करीब 70 देशों के लिए टैरिफ दरें घोषित की थी।
पिछले हफ्ते राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए करीब 70 देशों के लिए टैरिफ दरों की घोषणा की थी. ट्रंप ने पिछले हफ्ते लाओस, म्यांमार और सीरिया जैसे कई देशों पर 10 प्रतिशत और उससे ज्यादा टैरिफ दरों की घोषणा की थी.
ब्लूमबर्ग इकोनॉमिक्स के अनुमान के मुताबिक, इन टैरिफों के कारण अमेरिका की औसत टैरिफ दर 15.2 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की सबसे ऊंची दर होगी और पिछले साल की 2.3 प्रतिशत की दर के मुकाबले काफी अधिक होगी.
रूस से आयात और भारत में लगने वाले भारी टैरिफ को ट्रंप ने बताया था कारण
गत सप्ताह, ट्रंप ने घोषणा की थी कि भारत से आने वाले आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि भारत के टैरिफ और व्यापारिक मुश्किलें बहुत अधिक हैं। इसके अतिरिक्त, ट्रंप ने भारत के द्वारा रूस से आयात की जाने वाली ऊर्जा और सैन्य उपकरणों की खरीद को बढ़ा हुआ टैरिफ का कारण बताया है और उसके लिए भारत पर जुर्माने के रूप में अतिरिक्त शुल्क लगाने की भी घोषणा की थी।