शेयर बाजार आज रेपो रेट पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्णय से पहले मामूली बढ़त के साथ खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार के बाद गिरावट देखी गई।

आज का शेयर बाजार: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को बदलने का निर्णय लिया है। आज की मौद्रिक समिति (MPC) की बैठक में इसे 5.5 प्रतिशत पर स्थिति रखने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले, भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली। प्रारंभिक तेजी के बाद, सेंसेक्स 50 अंक गिरकर 80,679.8 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 27 अंक कम होकर 24,622.6 पर ट्रेड कर रहा था।
शीर्षक विजेता और हारने वालों में ये शामिल|
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 19 के शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। टॉप गेनर्स में अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और बीईएल शामिल हैं, जिनके शेयरों में 1.72 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ सन फार्मा, इंफोसिस, इटरनल, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के शेयर पिछड़ गए। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी क्रमश: 0.17 परसेंट और 0.30 परसेंट की गिरावट आई.
ट्रंप के क्रोध के मार्केट पर पड़ा असर।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल्स के आयात पर 250 परसेंट तक टैरिफ लगाने की अपनी योजना का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सेमीकंडक्टर और चिप पर टैरिफ की घोषणा इसी के आसपास की जाएगी। ट्रंप की इन धमकियों से शेयर बाजार में निवेशक सतर्कता का रूख अपनाए हुए हैं। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, “बाजार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुस्से का सबसे ज्यादा असर दिखेगा.”