कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो इन 6 घरेलू उपायों से बालों को फिर से काला और चमकदार बनाएं।

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव, खराब खानपान और गलत हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगे हैं. 25 की उम्र से पहले ही अगर आपके सिर पर सफेद लकीरें दिखने लगी हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. महंगे हेयर डाई की बजाय, कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने बालों को दोबारा काला, घना और चमकदार बना सकते हैं.

आंवला का तेल: रोज़ाना बालों पर आंवला तेल लगाने से बालों की सफेदी रुक सकती है। आंवला में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स की अधिकता होती है, जो बालों की जड़ों को पोषण पहुंचाकर उन्हें प्राकृतिक रूप से काला बनाते हैं।

प्याज का रस: प्याज का रस बालों को मजबूती के साथ रंग भी लौटाता है.प्याज में मौजूद एंजाइम कैटेलेज़ सफेद बालों के पीछे का कारण हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को तोड़ता है. हफ्ते में 2 बार प्याज का रस स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद शैम्पू से धो लें.

करी पत्ता और नारियल तेल: दादी-नानी का आजमाया हुआ नुस्खा – करी पत्ता.करी पत्ते में मेलेनिन उत्पादन को बढ़ाने की शक्ति होती है, जो बालों को प्राकृतिक रंग लौटाती है. करी पत्ते को नारियल तेल में उबालकर ठंडा करें और बालों में लगाएं.

मेथी और दही का हेयर पैक: चमकदार और मजबूत बालों के लिए मेथी-दही का कमाल.मेथी बालों की जड़ों को पोषण देती है और दही उन्हें मॉइस्चराइज करती है. दोनों को मिलाकर हेयर पैक बनाएं और हफ्ते में एक बार लगाएं.

काली चाय: काली चाय में टैनिन नामक तत्व होता है जो बालों को गहरा रंग देता है. 2 चम्मच काली चाय को उबालकर, ठंडा करके बालों पर लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें. लगातार इस्तेमाल से फर्क नजर आएगा.

भृंगराज तेल: विवरण: भृंगराज को ‘केशराज’ कहा जाता है। इसका नियमित उपयोग सफेद बालों को काला करने में मदद करता है, साथ ही नए बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है। इसे हल्के हाथों से गरम करके स्कैल्प पर मसाज करें।