Tuesday, August 5, 2025
spot_img

Latest Posts

राज कपूर की क्लासिक फिल्म के नाम पर आ रही खेसारी की नई मूवी, ट्रेलर हुआ रिलीज

खेसारी लाल यादव जल्द ही अपने प्रिय फैंस को एक नया तोहफा देने वाले हैं जिसका नाम है ‘श्री 420’. इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और फैंस के दिलों में धड़कने लगा है। यह फिल्म उनके प्रिय दर्शकों के लिए एक अद्भुत अनुभव लेकर आएगी।

भोजपुरी सिनेमा के यारदार स्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर दिल खोलकर धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘श्री 420’ का ट्रेलर रविवार को जंगली हुआ। इस फिल्म में खेसारी लाल के साथ मधु शर्मा और श्वेता महारा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ट्रेलर में खेसारी का एक्शन से भरपूर और हास्य रूप दोनों देखने को मिलता है। वह एक चालाक ठग बनकर विभिन्न अवतार में लोगों को चकमा देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस ठगी के बीच जो हास्य और कॉमेडी का तड़का है, वह दर्शकों को मजेदार बनाए रखता है।

कैसा है ‘श्री 420’ का ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया. इस ट्रेलर की शुरुआत बेहद दिलचस्प तरीके से होती है और दमदार वॉयसओवर सुनाई देता है, “आप लोगों ने नटवरलाल का नाम तो सुना ही होगा, जिसने ताजमहल, लाल किला… राष्ट्रपति भवन तक बेच दिया….”

यहीं से कहानी में ट्विस्ट शुरू होता है. इसके बाद खेसारी लाल यादव की धमाकेदार एंट्री होती है, जिन्हें ट्रेलर में ‘आज के नटवरलाल… भईया राजन’ कहा गया. इस दौरान बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘इनसे मिलिए, ये हैं आज के नटवरलाल भईया राजन… इनके मासूम चेहरे पर मत जाइए… बड़ी-बड़ी फेंकना तो इनकी फितरत है.’

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.