अभिनेता जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चा में है। उसे देखकर लोग एक बार फिर से उनके तलाक की अफवाहों पर विचार कर रहे हैं।

छोटे पर्दे के प्रसिद्ध कपल जय भानुशाली और माही की तलाक की खबरें एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. हाल ही में, उन्होंने अपनी प्यारी बेटी तारा के जन्मदिन का जश्न मनाया था. उस समय, जय और माही को साथ देखा गया, परंतु जय के चेहरे पर खुशी की बजाय उदासी छाई थी. इसके बाद, लोग यह कहने लगे हैं कि ‘इनका तलाक तय है…’
माही-जय ने अपनी बेटी तारा के लिए एक बेहतरीन पार्टी आयोजित की।
माही विज और जय भानुशाली ने अपनी बेटी तारा के जन्मदिन पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था। इस उत्सव में उनके परिवार के सदस्यों के साथ साथ सना मकबूल और आरती सिंह जैसे कई टीवी सेलेब्स भी शामिल थे। इस पार्टी का थीम लबूबू डॉल के आधार पर रखा गया था। इसलिए हर कोई लबूबू डॉल के चित्रित टीशर्ट में वेन्यू पर पहुंचा था। इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

तारा के बर्थडे के मौके पर परेशानी में दिखे जय भानुशाली।
वहीं तारा की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है. वीडियो में माही और जय अपने बच्चों के साथ केक कट करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें माही और बच्चे तो काफी खुश लग रहे हैं. लेकिन जय के चेहरे पर काफी उदासी देखने को मिली. हर बार पैप्स से जोश के साथ मिलने वाली जय इस वीडियो में काफी चुप दिखे. ऐसे में यूजर्स कहने लगे हैं कि, ‘साफ दिख रहा इनके तलाक की खबर पक्की थी…’, इसके अलावा एक ने पूछा, ‘तारा का बर्थडे कितनी बार आता है..’
तलाक की खबरों पर वह क्या कह रही थी, माही?
माही और जय के तलाक की अफवाहें बाजार में छाई हुई थीं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे के साथ न दिखाई देते और न ही सोशल मीडिया पर कोई फोटोज और वीडियो साझा करते थे। इन्हें आमतौर पर इंस्टाग्राम पर फनी रील्स शेयर करते हुए देखा जाता था। इससे उपयोगकर्ताओं को लग रहा था कि दोनों के बीच कुछ गड़बड़ हो रही है और वे तलाक ले लेंगे। हालांकि तलाक की अफवाहें फैलाने के कुछ समय पहले माही ने तीखे शब्दों में इन लोगों की तारीफ की और कहा था कि ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए।
