Monday, August 4, 2025
spot_img

Latest Posts

Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर किया कटाक्ष, कहा- लोगों को उलझा रहे तेजस्वी यादव।

गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत को आत्मनिर्भर बना रहे हैं और इसके लिए 2047 तक का लक्ष्य रखा गया है। एक ऐसा भारत होगा, जो आर्थिक दृष्टि से अग्रणी होगा।

दिल्ली से लेकर बिहार तक एसआईआर पर बहस छिड़ी है. अब तो वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट भी आ गया है और सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष पर हमलावर हैं कि ये लोग चुनाव आयोग को बदनाम करने में लगे हैं. रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कहा कि “वोटर लिस्ट में अपनी पत्नी का नाम जुड़वाया, नाम बदलवाया और अपना नाम के बारे में कहा कि वोटर लिस्ट से काट दिया गया है.

गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव से क्या कहा?

गिरिराज सिंह ने बताया कि वे लोगों के बीच भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। मुस्लिम वोटरों को अलग करने की कोशिश हो रही है। हाल ही में, विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कटिहार में देशी और विदेशी मुस्लिमों के बीच भेदभाव किया जा रहा है। ममता दीदी ने झूठे आधार कार्ड वालों को आधार दे दिया है। अब ये झूठे आधार कार्ड वाले लोग बच नहीं सकते।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को स्वतंत्र और स्वायत्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने लक्ष्य रखा है कि 2047 तक भारत एक ऐसा देश बनेगा जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ गुरु के रूप में होने के साथ-साथ आर्थिक दृष्टि से भी उन्नत होगा। भारत आर्थिक दृष्टि से तीसरे स्थान पर है और पूर्व के 60 सालों में केवल नेहरू खानदान ने ही राज किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की भी चर्चा की और कहा कि दुर्भाग्य है कि देश का विपक्ष कभी-कभी पाकिस्तान और ट्रंप की भाषा में बात करता है।

राहुल को एक्सपोर्ट पर्सन पोस्टर बॉय कहा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी अमेरिका के एक्सपोर्ट पर्सन, पोस्टर बॉय बन जाते हैं, कभी पाकिस्तान का तो कभी चाइना के एंबेसी में जाकर के मिलते हैं. आगे 6.4% के जीडीपी के रेशियों से भारत बढ़ने वाला है. दुनिया में इतनी तेज रफ्तार से किसी की इकोनॉमी नहीं बढ़ रही हैं. कई देश माइनस में चल रहा है. भारत का एक्सपोर्ट केवल 19 लाख करोड़ था, जो आज लगभग 70 लाख करोड़ से ऊपर 80 लाख करोड़ के बीच है.

बता दें कि सीतामढ़ी में माता जानकी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए आठ अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आधारशिला रखेंगे. इसको लेकर केंद्रीय मंत्रियों और अन्य कद्दावर नेताओं का मंदिर पर आना जाना तेज हो गया है. केंद्रीय गृह राजमंत्री नित्यानंद राय दस दिनों के अंदर दूसरी बार सीतामढ़ी आ चुके हैं. रविवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह यहां आए हुए थे. उन्होंने विभिन्न मंदिरों में पूजा भी की. इसी दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बातें रखी हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.