Shura Khan Baby Bump: अरबाज खान की पत्नी शूरा खान हाल ही में अपनी ननद अर्पिता की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं, जहां उन्होंने अने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान फिर से पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं और हाल ही में शूरा ने एक पार्टी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 3 अगस्त को अर्पिता खान का बर्थडे था, जिसमें अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा के साथ शामिल हुए। आमतौर पर शूरा मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अरबाज के साथ पोज दिए और अपने बेबी बंप को गर्व से दिखाया। उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं
शूरा के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहना था। ब्लैक ट्राउजर और ब्लेजर के साथ उन्होंने शिमरी टॉप कैरी किया था, जो उनके सिंपल yet एलीगेंट लुक को पूरा कर रहा था। शूरा ने लाइट मेकअप किया था और अपने बाल ओपन रखे थे, जिससे उनका लुक और भी नेचुरल और खूबसूरत लग रहा था। उनके इस लुक की काफी तारीफ हो रही है, और फैंस उनकी फोटोज पर खूब प्यार भरे कमेंट्स भी कर रहे हैं
फैंस ने की तारीफ
शूरा के लुक की फैंस हमेशा तारीफ करते आए हैं। एक फैन ने लिखा, “मुझे बहुत अच्छा लगता है कि वह हमेशा मुस्कुराती रहती हैं, एक सच्ची हंबल क्वीन।” वहीं, दूसरे ने कहा, “पहले तो वह कैमरे से बचती थीं।” एक यूजर ने तो मजाक में कहा, “ऐसा लग रहा है कि अरबाज भी प्रेग्नेंट हैं।” अगर अरबाज की बात करें तो वह ऑल डेनिम लुक में नजर आए, और उनका वजन थोड़ा बढ़ा हुआ दिखा। इसी वजह से फैंस मज़ाक में पूछ रहे थे कि आखिर प्रेग्नेंट कौन है
बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान ने अचानक शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। इस कपल की शादी में केवल परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त ही मौजूद थे। ये जोड़ा 24 दिसंबर 2023 को शादी के बंधन में बंधा था। शादी की कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया था, और बाद में खुद अरबाज ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं