Sunday, August 3, 2025
spot_img

Latest Posts

TCS को एक झटके में 47000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, रिलायंस और HDFC ने कर ली तगड़ी कमाई

भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते जारी उठापटक के बीच देश की दस सबसे बड़ी कंपनियों में से सात को जबरदस्त नुकसान हुआ. इनमें टीसीएस सबसे टॉप पर है, जिसे 47,487.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.

भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते गिरावट के कारण देश की कई कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा। इस वजह से दस सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से सात कंपनियों की टोटल मार्केट कैप में 1.35 लाख करोड़ की गिरावट आई। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे ऊपर है। पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स में 863.18 अंक या 1.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

इन कंपनियों को भी हुआ जबरदस्त घाटा 

TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और बजाज फाइनेंस की समृद्धि कम हो गई है और उनकी कुल मार्केट कैप 1,35,349.93 करोड़ रुपये है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट कैप में वृद्धि हुई है. इन दो कंपनियों ने समूहिक रूप से 39,989.72 करोड़ रुपये का लाभ प्राप्त किया है।

करोड़ों का हो गया नुकसान 

इस दौरान TCS का वैल्यूएशन 47,487.4 करोड़ घटकर 10,86,547.86 करोड़ रह गया. भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटल 29,936.06 करोड़ घटकर 10,74,903.87 करोड़ रह गया, जबकि बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटल 22,806.44 करोड़ घटकर 5,44,962.09 करोड़ रह गया. इंफोसिस को भी 18,694.23 करोड़ का नुकसान हुआ, जिससे उसका वैल्यूएशन घटकर 6,10,927.33 करोड़ रह गया.

इनके भी मार्केट कैप में आई गिरावट 

इस प्रकार, SBI की मार्केट कैप 11,584.43 करोड़ से घटकर 7,32,864.88 करोड़ रह गई। ICICI बैंक का मूल्यांकन 3,608 करोड़ से कम होकर 10,50,215.14 करोड़ रह गया और LIC का मूल्यांकन 1,233.37 करोड़ से कम होकर 5,59,509.30 करोड़ रह गया।

इन कंपनियों ने काटी मौज 

दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 32,013.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,99,462.97 करोड़ रुपये हो गया। HDFC बैंक का मार्केट कैप 5,946.67 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,44,025.62 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्यूएशन 2,029.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,85,885.39 करोड़ रुपये हो गया। मार्केट वैल्यू के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही। उसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, LIC और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

शेयर मार्केट में भारी गिरावट 
पिछले सप्ताह के आखिरी व्यापारिक दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। वैश्विक बाजार के कमजोर संकेतों और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के कारण दलाल स्ट्रीट लाल निशान के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 585.67 अंक या 0.72 परसेंट टूटकर 80,599.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 203 अंक या 0.83 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 24,565.35 के लेवल पर बंद हुआ. इस दौरान सन फार्मा से लेकर डॉ रेड्डीज लैब, सिप्ला जैसे फार्मा स्टॉक और  ONGC व टाटा स्टील जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भी 5 परसेंट तक की गिरावट आई थी. 





Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.