Sunday, August 3, 2025
spot_img

Latest Posts

IND vs ENG 5th Test Day 4 Live: दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है, हैरी ब्रूक ने अर्धशतक जड़ लिया है,

पांचवें टेस्ट के चौथे दिन का दूसरा सेशन शुरू हो गया है। रन चेज के लिए मैदान पर इंग्लैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। मेजबान इंग्लैंड ने 180 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम के लिए हैरी ब्रूक और जो रूट की जोड़ी कमाल करती हुई दिख रही है। ब्रूक ने अर्धशतक जड़ दिया है, जबकि रूट 31 गेंद पर हैं.चौथे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 164/3 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 210 रनों की दरकार है. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी है. ब्रूक ने 30 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बना लिए हैं. वहीं जो रूट 46 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 23 रन पर हैं.रन चेज के लिए मैदान पर मौजूद इंग्लैंड ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 35 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 153/3 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. क्रीज पर मौजूद हैरी ब्रूक ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 27 गेंदों में 35 रन पर पहुंच गए हैं. वहीं जो रूट ने 32 गेंदों में 21 रन बना लिए हैं. ब्रूक 4 चौके और 2 छक्के व रूट 3 चौके लगा चुके हैं. DSP सिराज ने इंग्लैंड को तीसरा झटका कप्तान ओली पोप के रूप में दिया, जो 34 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यह इंग्लैंड के लिए तीसरा झटका रहा, जो 28वें ओवर में लगा. अब हैरी ब्रूक बैटिंग के लिए मैदान पर आए हैं. 28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 106/3 रन हो गया है.चौथे दिन आकाशदीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने डकेट को पवेलियन भेजा, जिसके जरिए इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवाया. डकेट 23वें ओवर की चौथी गेंद पर 53 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. डकेट ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए. अब जो रूट क्रीज पर आए हैं

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.