NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों की नजरें शेयर अलॉटमेंट पर टिकी हैं, जिसकी घोषणा संभवतः 4 अगस्त को की जाएगी।

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला रहा था. इस अवधि में निवेशकों से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली. 1 अगस्त को बोली लगाने के तीसरे और आखिरी दिन आईपीओ को कुल 41 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें 3.51 करोड़ शेयरों के लिए 144.03 करोड़ शेयरों की बोली दी गई. रिटेल निवेशकों ने 7.73 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 34.98 गुना और (QIB) ने 103.97 गुना अधिक बोली दी।
सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब निवेशक NSDL IPO के शेयर अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी उम्मीद 4 अगस्त को की जा रही है। अलॉटमेंट के बाद 5 अगस्त को योग्य निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे, जबकि जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उनके लिए रिफंड की प्रक्रिया भी उसी दिन शुरू हो जाएगी। इस आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE पर 6 अगस्त को प्रस्तावित है। निवेशक BSE या NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NSDL IPO का अलॉटमेंट स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
NSE पर NSDL IPO Allotment Status कैसे चेक करें
सबसे पहले NSE की वेबसाइट पर आईपीओ अलॉटमेंट पेज पर जाएं.
अब ‘इक्विटी और SME IPO bid details’ को सिलेक्ट करें.
इश्यू सिंबल के लिए ड्रॉपडाउन लिस्ट से कंपनी का सिंबल ‘NSDL’चुनें.
अब अपना पैन डिटेल और ऐप्लीकेशन नंबर डालें.
शेयर अलॉटमेंट डिटेल्स चेक करने के लिए ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
NSDL आईपीओ का आज GMP
3 अगस्त, रविवार को ग्रे मार्केट में NSDL IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 120 रुपये रहा, जो एक दिन पहले 2 अगस्त को 118 रुपये था। यानी महज 24 घंटों में GMP में 2 रुपये का इज़ाफा देखा गया। आईपीओ की इश्यू प्राइस 800 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। इस आधार पर, अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 920 रुपये (800 + 120 GMP) हो सकती है। इसका मतलब है कि निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 15% तक के मुनाफे की संभावना जताई जा रही है।