“क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसा अभिनेता भी रहा है, जिसने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड दरअसल पैसे देकर खरीदा था?”

“बॉलीवुड स्टार्स को उनकी शानदार एक्टिंग और मेहनत के लिए कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाता है। हाल ही में शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला, जो उनकी बेहतरीन अदाकारी का प्रतीक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में एक ऐसा अभिनेता भी रहा है, जिसने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड पैसे देकर खरीदा था? इस चौंकाने वाले खुलासे को दिग्गज अदाकारा मौसमी चटर्जी ने किया है।”
“हम यहां बात कर रहे हैं दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में ना केवल रोमांटिक किरदारों से बल्कि खलनायक की भूमिकाओं से भी दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। ऋषि कपूर ने बेहद कम उम्र में फिल्म ‘बॉबी’ से बतौर हीरो बॉलीवुड में एंट्री की थी, जिसमें वे डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आए थे। दोनों की यह पहली फिल्म ही ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।”

“लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ‘बॉबी’ के लिए ऋषि कपूर को जो अवॉर्ड मिला था, वह उन्होंने खरीदा था। इस बात का खुलासा खुद ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला’ में किया है। उन्होंने बताया था कि एक पीआर एजेंसी के ज़रिए उन्होंने यह अवॉर्ड 30 हज़ार रुपए में खरीदा था। ऋषि कपूर ने यह भी स्वीकार किया कि बाद में उन्हें इस फैसले पर गहरा पछतावा हुआ।”
“बता दें कि ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं। उनका निधन साल 2020 में हुआ था, लेकिन अपने बेबाक अंदाज़ और दिलचस्प किस्सों के जरिए वह आज भी फैंस के दिलों में ज़िंदा हैं। ऋषि कपूर ने अभिनेत्री नीतू कपूर से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं—बेटे रणबीर कपूर, जो आज बॉलीवुड के सफलतम अभिनेताओं में से एक हैं, और बेटी रिद्धिमा कपूर, जो अब अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।”