Saturday, August 2, 2025
spot_img

Latest Posts

“ट्रंप का तगड़ा एक्शन! लेबर स्टेटिस्टिक्स चीफ को हटाया पद से – आखिर क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (BLS) की कमिश्नर एरिका मैकएंटरफर को उनके पद से बर्खास्त कर दिया। ट्रंप ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने मासिक रोजगार रिपोर्ट में कथित तौर पर “राजनीतिक उद्देश्य” से हेराफेरी की है, हालांकि इन आरोपों के समर्थन में कोई स्पष्ट सबूत पेश नहीं किया गया है

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई माह की BLS रिपोर्ट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में केवल 73,000 नई नौकरियों की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो विशेषज्ञों द्वारा लगाए गए अनुमानों की तुलना में काफी कम है

रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मई और जून के पहले जारी आंकड़ों में कुल 2.58 लाख नौकरियों की कटौती की गई है। इन संशोधित आंकड़ों के बाद बीते तीन महीनों में नियुक्तियों की रफ्तार महामारी के बाद से सबसे धीमे स्तर पर आ गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने रिपोर्ट को ‘साजिश’ करार दिया और कहा, “मेरे मुताबिक आज के रोजगार आंकड़े जानबूझकर हेराफेरी कर तैयार किए गए हैं, ताकि रिपब्लिकन पार्टी और मुझे नुकसान पहुंचाया जा सके

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि रोजगार आंकड़ों में संशोधन एक सामान्य प्रक्रिया है। BLS का प्रारंभिक मासिक अनुमान अधूरे आंकड़ों पर आधारित होता है, जिसे बाद में दो बार संशोधित किया जाता है, साथ ही फरवरी में एक वार्षिक संशोधन भी होता है। बावजूद इसके, ट्रंप ने शुक्रवार को इन संशोधनों को ‘भयंकर गलती’ बताया।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर लिखा, “मैकएंटरफर ने कहा कि केवल 73,000 नौकरियां जुड़ीं, लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि उन्होंने पिछले दो महीनों के आंकड़ों में 2.58 लाख की कटौती कर दी। ऐसा पहले भी हो चुका है — और हमेशा नकारात्मक तरीके से।” ट्रंप ने आरोप लगाया कि यह कदम 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया।

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “हम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरा मानना है कि ये आंकड़े फर्जी थे — ठीक वैसे ही जैसे पहले भी चुनाव से पहले किए गए थे। इसलिए मैंने मैकएंटरफर को पद से हटाया, और मुझे लगता है कि यह बिल्कुल सही फैसला था।”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.