ग्रेटर नोएडा दादरी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले शराब पार्टी के दौरान हुई कहासुनी ने एक युवक की जान ले ली. विवाद गाली-गलौज से शुरू हुआ था, जो बाहर से लेकर खूनी संघर्ष तक बढ़ गया. आरोपी युवक ने अपने ही दोस्त को गोली मारकर हत्या कर दी. दादरी कोतवाली पुलिस ने इस हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी विवेक पुत्र मनोज निवासी भोगपुर गांव को चक्रसेनपुर फ्लाईओवर के पास से पकड़ा गया है। वहीं नाबालिग आरोपी को चक्रसेनपुर गांव से अजायबपुर स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं
जांच में पता चला कि मृतक बब्बन और आरोपी विवेक एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे। घटना के दिन विवेक ने बब्बन को उसके घर से बुलाकर लाया था। दोनों ने मिलकर शराब पी, लेकिन उस दौरान किसी विषय पर विवाद हो गया। नशे में गुस्से में आए विवेक ने बब्बन को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में अफसोस और हड़कपन छा गया था
इस हत्याकांड में पहले से ही पुलिस भोगपुर गांव निवासी अभिषेक पुत्र मनोज और विजेंद्र उर्फ विज्जे पुत्र लखमी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि केस की चार्जशीट जल्द दायर कर दी जाएगी. अब पुलिस को उम्मीद है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद केस की चार्जशीट जल्द पेश की जाएगी
दादरी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ऐसे जघन्य अपराधों में फंसे आरोपियों को किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाएगा। मामले की seriousness को देखते हुए तेजी से न्यायालय में सुनवाई की सिफारिश की जा सकती है