क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले रोहित शर्मा मैदान के बाहर भी जबरदस्त कमाई कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2025 में ‘हिटमैन’ की कुल संपत्ति करीब 218 करोड़ से 280 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है। भले ही रोहित अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू और शानदार लाइफस्टाइल पहले से भी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है।

रोहित शर्मा बीसीसीआई के ग्रेड A+ कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं, जिसके तहत उन्हें हर साल 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है। इसके अलावा, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर उन्हें प्रति सीजन 16 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिलती है। वनडे फॉर्मेट में अभी भी सक्रिय रहने वाले रोहित, हर वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये की फीस लेते हैं।
रोहित को अपने प्रत्येक टेस्ट खेलने के लिए 15 लाख रुपये और प्रत्येक टी20I मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन वह टेस्ट और टी20I से संन्यास लेने का निर्णय ले चुके हैं।
रोहित शर्मा अपनी असली कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट्स से करते हैं। उन्होंने 25 से अधिक ब्रांड्स के साथ समझौते किए हैं, जिनमें Adidas, Dream11, Hublot जैसे प्रमुख ब्रांड हैं। हर समझौते से उन्हें 5 करोड़ रुपये तक की इनकम प्राप्त होती है।
रोहित शर्मा एक लग्जरी सी-फेसिंग अपार्टमेंट के मालिक हैं, जो मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित है। इस अपार्टमेंट की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है। वे अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ इस अपार्टमेंट में रहते हैं।
रोहित शर्मा को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके पास कार कलेक्शन में कई हाई-एंड गाड़ियां शामिल हैं।
लैंबोर्गिनी उरस
बीएमडब्ल्यू एम5
मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास
रेंज रोवर वोग|
इस संग्रह में प्रत्येक गाड़ी की मूल्य करोड़ों में है, जो उनके शैली की प्रदर्शनी करती है।