Saturday, August 2, 2025
spot_img

Latest Posts

PAK vs WI 1st T20I: पश्चिम इंडीज के हार का सिलसिला जारी है, पाकिस्तान ने सीरीज में अहम बढ़त बना ली।

PAK vs WI 1st T20I : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत शानदार जीत से की है. शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान टीम को 14 रन से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की घरेलू जमीन पर लगातार छठी T20 हार दर्ज की गई, जबकि बीते 19 मैचों में यह उनकी 17वीं हार रही है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया. टीम के युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 50 से ज्यादा रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी. हालांकि वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ‘पेस ऑफ’ रणनीति अपनाकर बीच के ओवर्स में रनगति को रोके रखा, लेकिन आखिरी 5 ओवरों में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोर लिए थे. पाकिस्तान ने आखिरी की 31 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें हसन नवाज, फहीम अशरफ और मोहम्मद हारिस की ताबड़तोड़ पारियां शामिल थी.

वेस्टइंडीज ने पावरप्ले के दौरान शानदार शुरुआत की और बिना विकेट खोए 50 से ज्यादा रनों का सामना किया, लेकिन फिर पाकिस्तान के स्पिनर्स ने वापसी करते हुए गेंदबाजी में चमकाया। मोहम्मद नवाज ने चार ओवर में केवल 23 रन देकर तीन विकेट लिये और कैरेबियन टीम की मजबूती को टूटने से बचाया। ऑलराउंडर सईम अयूब ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 27 रन देकर एक और विकेट हासिल किया।

टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन पर ही सिमट गई. आखिरी ओवरों में जेसन होल्डर ने चार छक्कों की मदद से 12 गेंदों में नाबाद 30 रन ठोके, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.