आकांक्षा पुरी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं और अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात करने से भी नहीं कतरातीं। कुछ समय पहले उनका नाम भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव से जुड़ा था, जो पहले से शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता भी हैं। इससे पहले आकांक्षा ‘बिग बॉस’ फेम पारस छाबड़ा को भी डेट कर चुकी हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “वो बहुत धार्मिक थे और अपनी फैमिली को काफी अहमियत देते थे, जो शायद मैं उस वक्त नहीं कर पाती थी।”
“अकेले रहकर अपनी कंपनी को एंजॉय करना मैंने उन्हीं से सीखा है,” आकांक्षा पुरी ने कहा। उन्होंने बताया कि वह पहले काफी इंट्रोवर्ट थीं, जबकि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड का स्वभाव बिल्कुल अलग था — वो बड़ी जल्दी लोगों से घुल-मिल जाते थे। आकांक्षा का मानना है कि अगर आज वह खुद में बदलाव महसूस करती हैं, तो उसका श्रेय उसी रिश्ते को जाता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “सच्चा प्यार कभी ढूंढने से नहीं मिलता, अगर किस्मत में लिखा होता है तो वो खुद-ब-खुद आपकी ज़िंदगी में आ जाता है।”
हालांकि आकांक्षा ने ये साफ तौर पर नहीं बताया कि उनका ब्रेकअप किन वजहों से हुआ था। लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर वो हमेशा से बेबाक रही हैं। बी-टाउन की कई अन्य एक्ट्रेसेज़ की तरह आकांक्षा ने भी अपने एग्स फ्रीज करवा लिए हैं। जी हां, कुछ साल पहले उन्होंने यह अहम फैसला लिया था। एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा था, “अगर मुझे कभी मां बनना होगा, तो मैं मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार रहना चाहती हूं।”
आकांक्षा ने अपने मातृत्व को लेकर भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “यह मेरी च्वॉइस होगी — अगर मुझे सिंगल मदर बनना है तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं। अगर किसी का साथ मिला तो ठीक, और अगर नहीं भी मिला तो भी कोई दिक्कत नहीं।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं इस काबिल हूं कि खुद से भी एक बच्चा प्लान कर सकूं।” उन्होंने यह भी बताया कि इस फैसले में उनकी मां ने उनका पूरा साथ दिया और उन्हें हर कदम पर सपोर्ट किया।
