
Mainpuri News: मैनपुरी में हुए इस हादसे का सीएम योगी ने त्री संज्ञान लिया है और उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में फर्रुखाबाद रोड पर नगला ताल के पास आज शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मारने वालों में 1 पुरूष, 2 महिला ओर 2 बच्चियां शामिल हैं और इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है।
मैनपुरी हादसे के संबंध में यूपी के सीएमओ द्वारा एक पोस्ट पर व्यक्त किया गया कि “सीएम योगी ने जनपद मैनपुरी में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना की है।”
दर्दनाक सड़क हादसे में दीपक चौहान के साथ उनकी पत्नी और दो बेटियों के साथ उनकी एक बहन की भी दर्दनाक मौत हो गई है. दीपक चौहान की छोटी बेटी आराध्या गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसे बेहतर इलाज के लिए पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार कार सवार परिवार फर्रुखाबाद की ओर जा रहा था, तभी दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक और कार की टक्कर हुई. इस टक्कर ने इतनी तेजी से हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद, वहां गाड़ियों का एक बड़ा जाम लग गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और सूचना मिलते ही बेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
