Thursday, July 31, 2025
spot_img

Latest Posts

WCL 2025: सेमीफाइनल रद्द होने के बाद शाहिद अफरीदी का जहरीला बयान वायरल

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का पहला सेमीफाइनल — इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस, आखिरकार रद्द कर दिया गया है। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला गुरुवार, 31 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान युवराज सिंह और अन्य दिग्गज खिलाड़ियों ने साफ कर दिया कि वे पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगे। खिलाड़ियों का यह फैसला देशहित में लिया गया, भले ही इसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़े। इस बीच, पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइनल जैसे बड़े मौके पर जरूर खेलेंगे, लेकिन उनका यह अंदाजा गलत साबित हुआ। अब अफरीदी के इसी बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। पाकिस्तान की टीम हालांकि पूरे टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही थी, लेकिन सेमीफाइनल से पहले इस विवाद ने मुकाबले की दिशा ही बदल दी।

शाहिद अफरीदी का बयान वायरल


मीफाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान शाहिद अफरीदी का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जो अब उनके लिए मुश्किल का सबब बन गया है। अफरीदी को पूरा भरोसा था कि इंडिया चैंपियंस इतनी बड़ी स्टेज पर पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने एक बयान में कहा था, “पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया है, अब इंडिया पता नहीं किस मुंह के साथ खेलेगा लेकिन खेलेगा हमारे साथ ही।” भारत के फैसले ने जहां देशभक्ति की मिसाल कायम की, वहीं अफरीदी का यह बयान उन्हें घेरने का नया मुद्दा बन गया है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.