सुनाम – पंजाब के संगरूर के सुनाम में वीरवार को शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया शामिल हुए।
समारोह से पहले मुख्यमंत्री ने सुनाम हलके में 85 करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास किया। शहीद को श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह जैसे महान योद्धाओं ने आजादी के लिए शहादतें दीं थी। लेकिन अभी तक आजादी हर घर तक नहीं पहुंची है। आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने पंजाब में हर घर तक आजादी पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। सेहत बीमा योजना के दायरे में जल्द ही पंजाब के एक हजार निजी अस्पताल जोड़े जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊधम सिंह ने माइकल अड्वायर को मारकर बदला लिया था, जबकि मजीठिया परिवार ने इसी फिरंगी का सम्मान किया था। उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि नशे के ऐसे सौदागर नाभा जेल में हैं। केंद्र सरकार पर निशाना साधते मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हर बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से रटा रटाया भाषण दिया जाता है। आतंकवाद, महंगाई, गरीबी पर चिंता व्यक्त की जाती है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अंत में भाषण देते हुए कहा कि नशे के सबसे बड़े सौदागर को आप सरकार ने सलाखों के पीछे धकेला है। आप पंजाब का सर्वांगीण विकास कर रही है। जबकि कांग्रेस और अकाली-भाजपा ने पंजाब को बर्बाद किया और लूटा है।
हलका विधायक और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सभी का आभार जताया। समारोह में शहीद ऊधम सिंह के परिजनों का विशेष रूप से सम्मान किया गया। समारोह में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां, बरिंदर गोयल, लालजीत सिंह भुल्लर, हरभजन सिंह ईटीओ, डॉ. रवजोत सिंह, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जयकृष्णन सिंह, विधायक प्रोफेसर बलजिंदर कौर, विधायक जगदीप सिंह गोल्डी कंबोज, सनी अहलूवालिया आदि मौजूद रहे ।