Friday, August 1, 2025
spot_img

Latest Posts

भारत और अमेरिका के बीच बढ़ रहे ट्रेड टेंशन के बीच, ट्रंप के एक्‍शन के बाद भारत ने ‘टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई’ की तैयारी में कुछ ऐसी योजना बनाई है

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ के साथ ही एक अतिरिक्त जुर्माना भी लगाने का ऐलान किया है, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा. उन्होंने यह टैरिफ लगाने के पीछे रूस से तेल खरीदने और लॉन्गटर्म व्यापार बाधाओं का हवाला दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ से भारत परेशान नहीं है, बल्कि भारत ने अमेरिका और ट्रंप को एक विशेष तरीके से जवाब देने की योजना बनाई है. भारत टुडे के सूत्रों के अनुसार, सरकार ने बताया कि भारत इस टैरिफ के खिलाफ भविष्य में कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा, बल्कि विवाद को समाधान के लिए वार्ता मेज पर ले जाएगा. साथ ही, दोनों देशों के हितों को पूरा करने के लिए समाधान ढूंढने के लिए उत्सुक हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ ही एक अतिरिक्त जुर्माना भी लगाने का निर्णय लिया है, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा। उन्होंने इस टैरिफ को लगाने के पीछे रूस से तेल खरीदारी और लॉन्गटर्म व्यापारिक बाधाओं का उल्लेख किया है।

सिर्फ बातचीत की मेज पर भारत देगा जवाब! 

एक सरकारी सूत्र ने कहा, ‘भारत इसका जवाब नहीं देगा. चुप रहना ही सबसे अच्छा जवाब है. हम जो भी करेंगे, बातचीत की मेज पर करेंगे.’ लोकसभा में  गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुई है. दोनों देशों के बीच कई बैठकें हुई हैं, जिसमें टैरिफ को लेकर 10 से 15 फीसदी तक की बात हुई है. हम देशहित में जो होगा, उसके लिए हर संभव कदम उठाएंगे. 

भारत की अर्थव्यवस्था नहीं है ज्यादा घबराई हुई।

ट्रंप ने भारत पर तब टैरिफ लगाया है, जब दोनों देश महीनों से व्‍यापार समझौता पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन कोई अंतिम समझौता नहीं हो पाया है. ट्रंप भारतीय बाजार में अमेरिकी सामानों की पहुंच बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. हालांकि कुछ एक्‍सपर्ट ने अमेरिका के इस कंदम से चिंता चाहिर की है, लेकिन यह भी कहा है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था इससे ज्‍यादा घबराई हुई नहीं है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि जब हमने परमाणु परीक्षण किया था तो हम पर कई प्रतिबंध लगे थे, उस समय हम एक छोटी इकोनॉमी थे. लेकिन आज हम एक आत्‍मनिर्भर अर्थव्‍यवस्‍था हैं, फिर हमें चिंता क्‍यों करनी चाहिए?

विपक्ष ने सरकार पर कड़ी आलोचना की वार्ता की। जमकर हमला किया।

ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ लगाने और भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को रूस के साथ जोड़कर एक ‘डेड इकोनॉमी’ बताने को लेकर विपक्ष लोकसभा में जमकर बरसा. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप सही कह रहे हैं, प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है. हर कोई जानता है कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था डेड हो चुकी है. मुझे खुशी है कि राष्‍ट्रपति ट्रंप ने एक फैक्‍ट बताया है. भाजपा ने अडानी की मदद के लिए इकोनॉमी को बर्बाद कर दिया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.