Thursday, July 31, 2025
spot_img

Latest Posts

ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की: रूस-चीन के साथ रिश्तों और ऊंचे व्यापार शुल्कों को लेकर जताई नाराजगी

: वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लागू किया जाएगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट साझा कर भारत की व्यापार नीति, रूस से सैन्य उपकरणों की खरीद और ऊर्जा साझेदारी को लेकर नाराजगी जताई।


ट्रंप ने लिखा,

“याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं — दुनिया में सबसे ज़्यादा। इसके अलावा, भारत ने हमेशा अपने अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं और वह रूस के सबसे बड़े ऊर्जा खरीदारों में एक है।”

उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पास दुनिया के सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार प्रतिबंध हैं। ट्रंप ने इसे अमेरिका के लिए “अनुचित और अस्वीकार्य” बताया और आरोप लगाया कि भारत की ये नीतियां वैश्विक सहयोग की भावना के खिलाफ हैं, खासकर ऐसे समय में जब पूरी दुनिया रूस पर यूक्रेन युद्ध रोकने का दबाव बना रही है।

“इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और उपरोक्त कारणों के लिए जुर्माना देना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। मागा!”

ट्रंप के इस बयान पर भारत सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और अमेरिका के संबंधों में रणनीतिक और रक्षा सहयोग की कई पहलें चल रही हैं। ट्रंप की इस घोषणा से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर नया तनाव पैदा हो सकता है।
[6:08 pm, 30/07/2025] Anb News: ji sir
[6:15 pm, 30/07/2025] Rajkumar SIR FAST MEDIA: गोवा में ईडी का एक्शन, 212.85 करोड़ से अधिक की अचल संपत्तियों को किया कुर्क

गोवा । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पणजी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने गोवा में 212.85 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। ईडी ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत गोवा राज्य के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्थित अचल संपत्तियों पर ये कार्रवाई की है।
ईडी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), पणजी क्षेत्रीय कार्यालय ने 28 जुलाई को गोवा के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्थित कई अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है, जिनका मूल्य 212.85 करोड़ रुपए है। यह कार्रवाई रोहन हरमलकर और उनके सहयोगियों के नेतृत्व में एक संगठित आपराधिक गिरोह द्वारा किए गए भूमि हड़पने और जालसाजी की व्यापक साजिश की चल रही जांच के संबंध में की गई है।
ईडी के मुताबिक, ईडी ने गोवा पुलिस द्वारा दर्ज दो प्राथमिकियों के आधार पर जांच शुरू की है। ये एफआईआर रोहन हरमलकर और अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई थीं। उन पर जालसाजी, धोखाधड़ी, फर्जी पहचान का इस्तेमाल करने और नकली दस्तावेजों के जरिए उत्तर गोवा में जमीन के टुकड़े धोखे से हड़पने के आरोप हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.