राहुल गांधी ने कहा था कि बिहार में SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट SIR के नाम पर चुराए जा रहे हैं. इस पर चिराग पासवान ने उन्हें ओपन चैलेंज दिया है.
बिहार में जारी हालात के संदर्भ में, सिर से सिर लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक विवाद उठा हुआ है। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। इस दौरान, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नेता विपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी को जानकारी के लिए चुनौती दी है। चिराग ने कहा है कि अगर उनके पास कोई सबूत है, तो उन्हें प्रस्तुत करें।
एलजेपीआर नेता चिराग पासवान ने यह बताया, ‘ये लोग केवल हंगामा करते हैं और सदन को सुचारू नहीं रहने देते। कोई भी अवैध कार्यवाही हमारे देश में हमारे वोटिंग अधिकार का दुरुपयोग नहीं कर सकेगा। यह हम सभी की जिम्मेदारी है। विपक्ष अपनी हार स्वीकार कर चुका है, पहले EVM का बहाना ढूंढ़ रहे थे, अब इसे बहाना बना लिया है।’

इसके अलावा, तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार पर चिराग पासवान ने कहा कि वे सिर्फ डरावनी बातें करते हैं। चिराग ने यह भी कहा, ‘अगर उनमें हिम्मत है, तो चुनाव का बहिष्कार करें और दिखाएं। उनमें यह साहस नहीं है। वे सिर्फ डरावनी बातें करते हैं। वोटरों को डराकर वे विजय प्राप्त करना चाहते हैं। वे केवल झूठ बोलते हैं और भ्रम फैलाते हैं। राजद और कांग्रेस हार के डर से घबराए हुए हैं।”
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास वोट चोरी करने के लिए 100% पुख्ता सबूत हैं। वे इस मामले को लेकर चुनाव आयोग की भी निंदा कर रहे हैं।
चुनाव आयोग ने दिए गए आंकड़ों के अनुसार, SIR की प्रक्रिया में 99.8% वोटर्स कवर हो चुके हैं और लगभग 7.23 करोड़ वोटर्स ने इसमें विश्वास जताया है। इसके बाद करीब 56 लाख वोटर्स का नाम लिस्ट से काट दिया जाएगा, जिसमें 22 लाख की मौत हो चुकी है, 35 लाख मतदाता पलायन कर चुके हैं और 7 लाख ऐसे मतदाता हैं जिनका नाम एक से अधिक जगह पर दर्ज है।