वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के 14वें मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियन ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियन को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी, लेकिन मैच से ज्यादा चर्चा में रहा जॉन हेस्टिंग्स का 18 गेंदों का ओवर.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का 14वां मुकाबला क्रिकेट इतिहास में एक अनोखे घटना के रूप में याद किया जाएगा। ग्रेस रोड, लेस्टर में पाकिस्तान चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान चैंपियन ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियन को 10 विकेट से हरा दिया। मैच से अधिक चर्चा में रहा ऑस्ट्रेलिया चैंपियन के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स के 18 गेंदों के अधूरे ओवर के लिए।

ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की तरफ से 8वां ओवर डालने आए जॉन हेस्टिंग्स ने क्रिकेट के इतिहास में यादगार गेंदबाजी की। उन्होंने इस ओवर में 12 वाइड और 1 नो बॉल फेंके, यानी 13 एक्स्ट्रा गेंदें। कुल मिलाकर उन्होंने 18 गेंदें फेंकीं, लेकिन इस दौरान हेस्टिंग्स ने सिर्फ 5 लीगल गेंदें डाले। पाकिस्तान चैंपियन ने इस दौरान जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच भी खत्म हो गया, जिसमें हेस्टिंग्स ने 20 रन खर्च किए।
ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की शर्मनाक बल्लेबाजी
मैच में पाकिस्तान चैंपियन के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हो गया। ऑस्ट्रेलिया चैंपियन की पूरी टीम ने सिर्फ 74 रन बना सकी। पूरी टीम 11.5 ओवर में ही पवेलियन लौट गई। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल ने अपनी गेंदबाजी से 6 विकेट लिए, जबकि इमाद वसीम ने 2 विकेट लिए। कंगारू चैंपियन टीम के पक्ष से बेन डंक ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।