अबोहर – पंजाब के अबोहर में अलग-अलग जगह दो शव मिले हैं। दोनों शव नहर के पानी में तैरते हुए मिले हैं, जिनमें एक महिला और एक बच्ची शामिल है। उपमंडल में केरा खेड़ा गांव के निकट नहर में एक महिला का शव मिला है। फिलहाल पहचान न होने के कारण सदर थाना पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों की मदद से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों को मलूकपुरा नहर में शव अटका होने की सूचना मिली, जिस पर बिटटू नरूला और सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और सदर पुलिस को सूचित किया। पुलिस की मौजूदगी में सदस्यों ने शव को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि मृतका की आयु करीब 30 साल प्रतीत होती है और शव भी 2-3 दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन महिला की पहचान न होने पर उसके शव को पहचान व पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।

वीरवार सुबह अबोहर के गांव बिलां पट्टी में नहर से एक बच्ची का शव तैरते हुए मिला। जिसको समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्यों ने बाहर निकाला और पुलिस की मौजूदगी में पहचान और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। समिति के सदस्य बिटटू नरूला ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों ने सूचना दी कि मलूकपुरा नहर में एक बच्ची का शव बहते हुए जा रहा है। समिति सदस्य सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला।
बच्ची की उम्र करीब 3 से 4 साल की है पर उसकी कोई पहचान नहीं हो सकी है। जिसके चलते पुलिस ने पहचान के लिए उसके शव को मोर्चरी में रखवाया है। वहीं एक दिन पहले बुधवार को जिला फिरोजपुर से दो बच्चे नहर में गिर गए थे जिनका अभी तक पता नहीं चला। पुलिस उस घटना को भी इस बच्ची से जोड़कर देख रही है और उनके परिजनों से तालमेल किया जा रहा है।