Wednesday, July 23, 2025
spot_img

Latest Posts

अमृतसर में पुलिस-बीएसएफ का ज्वाइंट आपरेशन: चार हथियार तस्कर गिरफ्तार, गैंगस्टरों को करते थे डिलीवरी

अमृतसर – नशा व हथियार तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत अमृतसर जिला देहाती पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर एक ज्वाइंट आपरेशन के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के नाम लखविंदर सिंह और हरप्रीत सिंह निवासी डांडे, अमृतसर, आकाशदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह निवासी कसेल, तरनतारन है। इन आरोपियों से पुलिस ने आठ पिस्तौल (5 पिस्ताैल .30 कैलिबर और 3 पिस्ताैल 9 मिमी कैलिबर) और मैगजीन बरामद किए है।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी तस्करों की ओर से बार्डर के इस पार हथियारों की एक खेप भेजी गई है।

इसके बाद पुलिस की टीम ने बीएसएफ के साथ मिलकर ज्वाइंट आपरेशन चलाया। हथियारों की खेप को उक्त आरोपियों की ओर से प्राप्त किया गया था। आरोपी इसे राज्य के अलग-अलग जिलों में गैंगस्टरों को डिलीवर करने वाले थे। मगर इससे पहले ही ट्रैप लगाकर आरोपियों को पकड़ लिया गया और इनसे हथियार बरामद किए गए।

शुरुआती जांच में पता चला है कि चारों आरोपी कुख्यात अपराधी हैं और लंबे समय से हथियारों व नशे की तस्करी में शामिल हैं। फिलहाल इन सभी के खिलाफ थाना घरिंडा में केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। ताकि और इनके और भी साथियों को गिरफ्तार किया जा सके और साथ ही पता चल सके कि यह चारों तस्कर किन लोगों के लिए काम कर रहे है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.