अमृतसर – बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि वीरवार रात को गांव और धोने कलां और पुल मोरा में कंटीली तारों के पास कुछ ड्रोन जैसी मूवमेंट होती देखी गई। जिसके बाद जवान तुरंत अलर्ट हो गए और कार्रवाई करते हुए ड्रोन को मार गिराया। अमृतसर में वीरवार देर रात को सीमा के उस पर से पाकिस्तानी तस्करों की ओर से ड्रोन के जरिए हेरोइन भेजी गई। सीमा पर हलचल होने के तुरंत बाद बीएसएफ के जवान सक्रिय हो गए और ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया। सर्च अभियान के दाैरान बीएसएफ की ओर से खेतों से कुल 6 ड्रोन और 2 किलो 340 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि वीरवार रात को गांव और धोने कलां और पुल मोरा में कंटीली तारों के पास कुछ ड्रोन जैसी मूवमेंट होती देखी गई। जिसके बाद जवान तुरंत अलर्ट हो गए और कार्रवाई करते हुए ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद शुक्रवार सुबह खेतों में सर्च की गई तो वहां से 6 ड्रोन और हेरोइन बरामद की गई।