अमृतसर – पंजाब पुलिस की मदद के साथ मजीठिया के अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू स्थित घर और मजीठा में स्थित उनके कार्यालय में सर्च अभियान चलाया गया। अमृतसर में मंगलवार को पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के घर में विजिलेंस ब्यूरो ने दबिश दी। पंजाब पुलिस की मदद के साथ मजीठिया के अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू स्थित घर और मजीठा में स्थित उनके कार्यालय में सर्च अभियान चलाया गया। वहीं रेड के बाद मजीठिया के वकील ने मोहाली कोर्ट में याचिका लगाई जिस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

इस अभियान के दौरान उन्होंने कार्यालय की पैमाइश की और कई अन्य दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया है। घर में भी सर्च अभियान के तहत विजिलेंस ब्यूरो ने कुछ दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि बिक्रम के खिलाफ दर्ज स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में ही जांच की जा रही है।