Thursday, July 17, 2025
spot_img

Latest Posts

मुख्यमंत्री ने हाफ मैराथन में दौड़ लगाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

युवा हैं देश का भविष्य, युवा स्वस्थ होगा तो समाज, प्रदेश और देश करेगा तरक्की-मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में य़ुवाओं का होगा अहम योगदान

प्रदेश सरकार हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजनों के माध्यम से नशे के खिलाफ कर रही है प्रदेशवासियों को जागरूक

चंडीगढ़,13 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि करीब साढ़े 10 वर्षों से नशे की समस्या के खिलाफ हमारे युवा पूरे हरियाणा प्रदेश में एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। पिछले दिनों पूरे हरियाणा में नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन यात्रा निकाली गई, जिसमें करीब साढ़े 7 लाख से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रविवार सुबह कैथल में अंबाला रोड पर आयोजित हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाने से पूर्व हजारों की संख्या में इस आयोजन में भाग ले रहे प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। हॉफ मैराथन के ब्रांड एंबेसडर पैरालंपिक पदक विजेता हरविंदर सिंह व पर्वतारोही रीना भट्टी ने भी हाफ मैराथन में भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने स्वयं भी दौड़ लगाकर युवाओं को स्वस्थ रहने व नशे के खिलाफ एकजुट होने के लिए प्रेरित किया, ताकि प्रदेश को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जो व्यक्ति को ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को खोखला कर देती है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर करता है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे युवा देश का भविष्य हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आज वे संकल्प लें कि वे न तो स्वयं नशा करेंगे और दूसरों को भी नशा न करने के लिए जागरूक करेंगे।

उन्होंने कहा कि नशा समाप्त होगा तो हमारा युवा स्वस्थ होगा और समाज, प्रदेश और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का विजन है, जिसे पूरा करने में युवाओं का अहम योगदान रहेगा।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि यह हम सबका संकल्प है। इसको पूरा करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में भाग ले रहे हजारों की संख्य़ा में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, खिलाड़ी, पुलिस के जवान, स्वयंसेवकों को देखकर उन्हें विश्वास है कि हरियाणा को नशा मुक्त करने का हमारा सपना अवश्य साकार होगा।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रखने व उन्हें नशे की लत से दूर रखने के लिए प्रदेश में खेल सुविधाओं का विस्तार किया है। इसके साथ-साथ हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत मैराथन जैसे आयोजन करके य़ुवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए एक कार्यक्रम धाकड़ स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के स्तर पर शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आउटरीच कार्यक्रम के तहत पुलिस व जनता के बीच सहयोग व सामंजस्य स्थापित करने के लिए ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के साथ-साथ नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को समय दें। अगर कोई युवा गलत संगत में पड़ जाए तो उसे उस गर्त से निकालने का प्रयास करें।

युवाओं संग दौड़े मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भी युवाओं के साथ दौड़ लगाई और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने रास्ते में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने आयोजन स्थल पर पहुंच कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक श्री सतपाल जाम्बा, पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक श्री लीला राम, कुलवंत बाजीगर, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी (कम्यूनिटी, पुलिसिंग एवं आउटरीच) श्री पंकज नैन, जिला प्रशासन से डीसी प्रीति, एसपी श्रीमती आस्था मोदी मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.