चंडीगढ़ – 2008 बैच की आईपीएस निलांबरी जगदाले को डीआईजी लुधियाना रेंज से हटाकर एसएएस नगर स्थित काउंटर इंटेलिजेंस के डीआईजी का जिम्मा सौंपा गया है। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल को पटियाला रेंज के डीआईजी के साथ टेक्निकल सर्विसेज डीआईजी का भी चार्ज दिया गया है। डॉ. नानक सिंह को पटियाला डीआईजी के चार्ज से हटा कर अमृतसर बॉर्डर रेंज के डीआईजी का जिम्मा दिया गया है।

सतिंदर सिंह को लुधियाना रेंज के डीआईजी का चार्ज सौंपा गया है। वह अभी अमृतसर बॉर्डर रेंज के डीआईजी का कार्यभार संभाल रहे थे। गुरमीत सिंह चौहान को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एसएएस नगर के डीआईजी का कार्यभार सौंपा है। नवीन सैनी को पंजाब के क्राइम का डीआईजी और आईपीएस ध्रुव दहिया को काउंटर इंटलिजेंस का एआईजी का कार्यभार दिया है। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी डी सुदरविझी को पंजाब एसएएस नगर इंटरनल सिक्योरिटी के एआईजी का चार्ज सौंपा गया है।