
वॉशिंगटन – अमेरिका के विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका, भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी को हमारा पूरा समर्थन है। पहलगाम हमले के बाद अमेरिकी विदेश विभाग का यह बयान सामने आया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और अमेरिका से अपील की कि दोनों देश मिलकर काम करें और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कायम रखने का प्रयास करें।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच के तनाव पर करीब से नजर रखे हुए है। गौरतलब है कि बीती 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने पाकिस्तान को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है और पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता स्थगित करने का एलान कर दिया है। यूएस के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बात की।
क्षेत्रीय स्थिरता और शांति को कायम रखने की अपील
ब्रूस ने कहा कि ‘जैसा कि राष्ट्रपति ने बीते हफ्ते पीएम मोदी से बातचीत में अपना समर्थन दिया है। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है और पीएम मोदी को हमारा पूरा समर्थन है। ब्रूस ने कहा कि ‘हमारी सरकार लगातार भारत और पाकिस्तान के साथ बातचीत कर रही है। हमने दोनों देशों से जिम्मेदारी भरा व्यवहार करने की अपील की है।’ भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत में मार्को रुबियो ने पहलगाम हमले पर दुख जताया। साथ ही इस बात की पुष्टि की कि अमेरिका, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है। साथ ही उन्होंने भारत को पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने की सलाह दी ताकि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कायम रखा जा सके। पाकिस्तानी पीएम के साथ बातचीत में मार्को रुबियो ने पहलगाम हमले की जांच में भारत का सहयोग करने को कहा।