Tuesday, July 1, 2025
spot_img

Latest Posts

पुलिस के पहरे में नंगल डैम: मुख्यमंत्री मान भी पहुंचे, धरने पर बैठे शिक्षा मंत्री, कंट्रोल रूम की चाबियां ली

चंडीगढ़ – पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर चल रहा विवाद गहराता जा रहा है। दोनों राज्य पानी को लेकर आमने-सामने हैं। जहां एक तरफ पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार एक बूंद फालतू पानी देने को तैयार नहीं है तो वहीं हरियाणा की भाजपा सरकार पानी पर अपना हक जता रही है।
वहीं थोड़ी देर में मुख्यमंत्री भगवंत मान नंगल डैम पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री मान दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नंगल डैम पर पहुंचें और उन्होंने पानी की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से भी बात की। सीएम मान ने फिर दोहराया कि हरियाणा को एक बूंद पानी फालतू नहीं देंगे। पंजाब के शिक्षा मंत्री एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस नंगल डैम पर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि एक भी बूंद हरियाणा को अतिरिक्त पानी की नहीं दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नंगल डैम कंट्रोल रूम की चाबियां हमने ले ली हैं। अब डैम पर बीबीएमबी का कोई अधिकार नहीं है।

इसी बीच अब नंगल के भाखड़ा बांध की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंजाब पुलिस ने नंगल डैम के कंट्रोलिंग स्टेशन पर घेरा डाला है। नंगल डैम के आस-पास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब का पानी पंजाबियों के लिए है। हम किसी भी कीमत पर पानी को किसी और को ले जाने नहीं देंगे।

वहीं जानकारी यह भी मिल रही है कि केंद्र सरकार ने हरियाणा के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ने की अपनी बात मनवाने के लिए बीबीएमबी में पंजाब के अधिकारी सुपरिंटेंडेंट आकाशदीप को बदलकर हरियाणा के अधिकारी को लगाया है। हरियाणा के अधिकारी का संजीव बताया जा रहा है उन्हें बीबीएमबी का कार्यभार सौंप दिया है।

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) मैनेजमेंट की तरफ से हरियाणा को अतिरिक्त 8500 क्यूसेक पानी छोड़ने के निर्णय के बाद पंजाब सरकार का गुस्सा सातवें आसमान पर है। आप सरकार ने प्रदेश भर पर भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करने की घोषणा की है तो वहीं नंगल डैम की सुरक्षा को भी काफी बढ़ा दिया है।

वीरवार को डीआईजी हरचरण भुल्लर, जिला पुलिस प्रमुख शुभम अग्रवाल, डीएसपी कुलवीर सिंह, बीबीएमबी के मुख्य अभियांता सीपी सिंह, एसई हेडक्वार्टर व एक्सईएन नंगल डैम अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी नंगल डैम पर मौजूद हैं। ताजा घटना क्रम को लेकर अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर भी चल रहा है। हालांकि डीआईजी रूपनगर रेंज हरचरण सिंह ने नंगल डैम की सुरक्षा को लेकर यह रूटीन चेकिंग बताया है। उन्होंने कहा कि नंगल डैम से पानी आम दिनों की तरह ही छोड़ा जा रहा है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.