Tuesday, July 22, 2025
spot_img

Latest Posts

विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बड़िंग द्वारानशों से दूर रहने की अपील

  • नशों को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील
  • नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में किया हिस्सा
  • अभिनेता करमजीत अनमोल, बीनू ढिल्लों, देव खरोड़ और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अर्जुन चीमा ने भी दर्ज करवाई उपस्थिति

फतेहगढ़ साहिब/मंडी गोबिंदगढ़, 18 अप्रैल कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने नगर कौंसिल मंडी गोबिंदगढ़ द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से गुरुवार सुबह इंडोर स्टेडियम से शुरू की गई मैराथन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि नशों को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग अनिवार्य है, लेकिन हर मुहिम की सफलता के लिए युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण होता है, और पंजाब के युवा अब इस बुराई के खात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” में बड़े उत्साह से योगदान दे रहे हैं। उन्होंने नशों को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि पंजाब में नशों के खात्मे के लिए कई कार्यक्रम बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा “युद्ध नशों विरुद्ध” के तहत एक उप समिति बनाई गई है और वह स्वयं इस समिति का हिस्सा हैं। इस समिति द्वारा रोजाना स्तर पर नशों के खिलाफ युद्ध की प्रगति का जायजा लिया जाता है। 1 मार्च 2025 से शुरू हुई इस मुहिम के तहत बड़ी संख्या में तस्कर पकड़े गए हैं और उनके अवैध निर्माण ध्वस्त किये जा रहे हैं।

तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि अभिनेताओं द्वारा युवाओं को प्रेरित करने से युवाओं को बहुत उत्साह मिलता है, जिसके लिए उन्होंने मैराथन में पहुंचे अभिनेताओं करमजीत अनमोल, देव खरोड़ और बीनू ढिल्लों का धन्यवाद किया। मैराथन में हर उम्र वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

इस मौके पर संबोधित करते हुए विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बड़िंग ने कहा कि नशों से सभी को दूर रहना चाहिए और हमारे आस-पास जो भी व्यक्ति नशों की दलदल में फंसा हुआ है, उसे सही रास्ते पर लाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों या सौदागरों की जानकारी तत्काल बिना किसी डर के पुलिस को दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैराथन में हजारों युवाओं ने भाग लेकर स्पष्ट संदेश दिया है कि पंजाब की जवानी अब पंजाब सरकार का साथ देते हुए नशों का खात्मा कर ही दम लेगी।

मैराथन आयोजित करने में नगर कौंसिल के प्रधान हरप्रीत सिंह प्रिंस का मुख्य योगदान रहा। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अर्जुन चीमा भी उपस्थित रहे और युवाओं के साथ मुलाकात कर उन्हें नशों से दूर रहने का संदेश दिया।

समारोह के दौरान जिला पुलिस मुखी शुभम अग्रवाल ने भी अपने विचार साझा किए। दौड़ के विजेताओं को पुरस्कारों और पदकों से सम्मानित किया गया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.