
मोडासा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “ये राजनीतिक लड़ाई के साथ-साथ विचारधारा की लड़ाई भी है। देश में विचारधारा की सिर्फ 2 पार्टियां हैं एक भाजपा और दूसरी कांग्रेस…पूरा देश जानता है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही भाजपा और RSS को हरा सकती है। अगर हमें भाजपा और RSS को देश में हराना है तो रास्ता गुजरात से होकर जाता है।हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा गुजरात से निकली थी। हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी जी, सरदार पटेल जी भी गुजरात से आते हैं।काफी साल से गुजरात में कांग्रेस पार्टी का मनोबल गिरा हुआ है, लेकिन पार्टी को मजबूती देना और उसका मनोबल बढ़ाना मुश्किल काम नहीं है।हम ये काम पूरा करके ही रहेंगे। राहुल गांधी ने कहा हम उन लोगों को मजबूती देना चाहते हैं, जिनकी पकड़ बूथ पर है। जो स्थानीय हैं, उन्हें जनता की समस्याएं पता हैं और उन समस्याओं को वे उठाते हैं।आप यहां गुजरात में कांग्रेस पार्टी के लिए लड़ते हो। मैं समझता हूं कि आसान काम नहीं है। शायद पूरे देश में, आपको सबसे ज्यादा सहना पड़ता है। आप धमकियां सहते हो, लाठी खाते हो, मगर आप कांग्रेस पार्टी का झंडा नहीं छोड़ते हो।
हमें नई पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी में लाना है, जो सचमुच में जनता से जुड़ी है। इसी भीड़ में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो जनता के बहुत करीब हैं। जनता के लिए लड़ते हैं, खड़े रहते हैं। लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जो BJP के साथ मिले हुए हैं, उनको हमें पहचान कर प्यार से परे करना है। हिंसा से नहीं, नफरत से नहीं, प्यार से। उनसे कहना है कि- भैया.. साइड हो जाइए, दूसरों को आगे जाने दीजिए।मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं कि जहां भी मेरी जरूरत होगी, गुजरात के कोने-कोने में.. जहां भी आप मुझे बुलाओगे, मैं हाजिर हो जाऊंगा।