
फतेहगढ़ साहिब, 08 अप्रैल कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 9 अप्रैल को गांव चनारथल कलां में खरीफ फसलों पर जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण शिविर एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में फतेहगढ़ साहिब के विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे जबकि कैंप का उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर डा. गोल्ड थिंद द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य कृषि अधिकारी गुरनाम सिंह ने दी।
मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि आत्मा योजना के तहत आयोजित होने वाले इस शिविर में संयुक्त निदेशक (जल विज्ञान) श्री अरुण कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ किसानों को खरीफ फसलों की खेती के संबंध में तकनीकी जानकारी देंगे। खरीफ सीजन के दौरान पानी बचाने के लिए किसानों को चावल की सीधी बुवाई और फसल विविधीकरण के बारे में भी प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा बागवानी, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, मृदा संरक्षण, कृषि विज्ञान केन्द्र आदि विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कृषि विभाग नवीनतम कृषि मशीनरी का भी प्रदर्शन करेगा।
मुख्य कृषि अधिकारी ने जिले के किसानों से अपील की कि वे विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें तथा कृषि विशेषज्ञों की राय अनुसार खरीफ फसलों के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त करें।