
*पंजाब सरकार राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध:- विधायक हैप्पी
फतेहगढ़ साहिब, 30 मार्च- मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की श्रृंखला के तहत हलका विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी ने गांव रणवां की पंचायत को फेंसिंग कोर्ट के लिए 20 लाख रुपए का चेक भेंट किया।
इस अवसर पर हलका विधायक श्री हैप्पी ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दिन-रात काम कर रही है। जब से मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अस्तित्व में आई है, तब से राज्य में हर वर्ष “खेडां वतन पंजाब दियां” थीम के अंतर्गत विभिन्न स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लेते हैं।
हलका विधायक ने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अधिक से अधिक खेलों में शामिल करें तथा पंजाब सरकार की खेल संबंधी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ उठाएं। इससे युवा पीढ़ी न केवल नशे से दूर रहेगी, बल्कि अपना और देश का नाम भी रोशन करेगी।
हलका विधायक रूपिन्द्र सिंह हैप्पी ने कहा कि प्रदेश के गांवों में बहुत प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, लेकिन कई बार उपयुक्त माहौल न मिलने के कारण वे आगे नहीं आ पाते। पंजाब सरकार गांवों में खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि जमीनी स्तर पर काम करके अच्छे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके और आगे लाया जा सके।
हल्का बस्सी के पठानों से बहुत अच्छे फेंसिंग खिलाड़ी निकल रहे हैं और गांव रणवां में फेंसिंग कोर्ट बनने से फेंसिंग खिलाड़ियों को और भी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।
पंजाब सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की बदौलत फतेहगढ़ साहिब जिले के खिलाड़ियों ने वर्ष 2024-25 के दौरान राज्य स्तर पर 288 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
खेल विभाग के प्रशिक्षक खिलाड़ियों को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण प्रदान करते हैं तथा खेल विभाग की योजना के तहत डे-स्कॉलर विंग (स्कूल) चलाए जाते हैं, जिनमें प्रतिदिन 100 रुपये प्रतिदिन सुबह-शाम का भोजन दिया जाता है। प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतिदिन 125 रुपये प्रदान किये जाते हैं।
इस अवसर पर बीडीपीओ खमाणों परमबीर कौर सहित गांव रणवां की पंचायत व ग्रामीण उपस्थित थे।