
*यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 10 वाहनों का चालान काटा गया
फतेहगढ़ साहिब, 26 मार्च: जिले में सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डिप्टी कमिश्नर डॉ. सोना थिंद के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की टीम ने आज सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में रेहड़ी-पटरी के आगे अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तथा वाहनों की चेकिंग की। इस चेकिंग के दौरान रेहड़ी-पटरी के सामने मोटरसाइकिल खड़ी करने वाले वाहनों को जब्त किया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहनों के चालान काटे गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि जिला में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज की चेकिंग की गई ताकि यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कई रेहड़ी-पटरी वाले अवैध रूप से उनके वाहनों के आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर अपनी रेहड़ी चलाते हैं, जो नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों का किसी प्रकार का पंजीकरण नहीं होता है, जिससे असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है।
एडीटीओ प्रदीप सिंह ने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण दिन-प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं गंभीर चिंता का विषय है, जिसे रोकना समय की मुख्य मांग है। उन्होंने कहा कि एक भी व्यक्ति द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने से कई बहुमूल्य मानव जीवन खतरे में पड़ जाते हैं, जिसे रोकना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला में चलाया जा रहा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।