Tuesday, March 18, 2025
spot_img

Latest Posts

Haryana Budget 2025: सीएम नायब सैनी ने पेश किए छह बड़े प्रस्ताव, स्टार्टअप्स के लिए 2000 करोड़ का फंड: सीएम नायब सैनी ने पेश किए छह बड़े प्रस्ताव, स्टार्टअप्स के लिए 2000 करोड़ का फंड

हरियाणा की भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए बजट पेश किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पहले बजट में छह बड़े प्रस्ताव पेश किए हैं। जिसमें युवाओं के लिए नए रोजगार, स्टार्टअप्स से लेकर एआई मिशन के तहत गुरुग्राम और पंचकूला को एआई हब बनाने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वर्ष 2025-26 में 2 लाख 5 हजार करोड़ का बजट का प्रस्ताव रखा है। यह बीते वर्ष की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक बजट है।

सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि कि पिछले 10 वर्षों में हरियाणा सरकार ने ई-गवर्नेंस पर काफी बल दिया। इस दिशा में हरियाणा एआई मिशन की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमे विश्वबैंक ने 474 करोड़ रुपये का सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इस एआई मिशन द्वारा गुरुग्राम और पंचकूला में हब स्थापित किया जाएगा।

हरियाणा को भविष्य सक्षम बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम से नया विभाग बनाया जाएगा।
डेटा आधारित नीति निर्धारण व गर्वनेंस ऑटोमेशन से जनसेवा के लिए हरियाणा एआई मिशन की स्थापना की जाएगी। गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक एआई हब स्थापित किया जाएगा।
स्टार्टअप्स में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रुपये का एक फंड ऑफ फंड्स बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए संकल्प प्राधिकरण (संकल्प सबस्टांस अब्यूज एंड नार्कोटिक्स नॉलेज, अवेयरनेस एंड लिब्रेशन प्रोग्राम अथॉरिटी) का गठन किया जाएगा।
हरियाणा ओवरसीज इंप्लॉयमेंट सेल और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय रोजगार दिलाया जाएगा।
जीएसडीपी को एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के स्तर तक पहुंचाने और हरियाणा में 50 लाख नए रोजगार पैदा करने के लिए मिशन 2047 की शुरुआत की जाएगी।

गुरुग्राम में फूल मंडी, गोहाना में एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनेगी
इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने और भी बड़ी घोषणाएं की हैं। गुरुग्राम में फूल मंडी बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। गोहाना में एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनाई जाएगी। एक हजार पशुओं वाली गोशाला को एक ई-रिक्शा और इससे ज्यादा पशुओं वाली गोशाला को दो ई-रिक्शा देने के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा हर 10 किलोमीटर के दायरे में सस्कृंति माॅडल स्कूल खुलेगा। वहीं, अब हरियाणा के स्कूलों में बच्चों को फ्रेंच भाषा भी पढ़ाई जाएगी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.