Friday, March 14, 2025
spot_img

Latest Posts

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जिला अस्पताल का दौरा किया।

  • स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही या कर्तव्यहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी – स्वास्थ्य मंत्री

*सिविल अस्पताल में मरीजों का रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे

शुरू करने के निर्देश

*स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों में आने वाले मरीजों को 100% दवाइयां उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया

उपलब्ध कराने के आदेश

फतेहगढ़ साहिब:- 13 मार्चपंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज सुबह जिला अस्पताल फतेहगढ़ साहिब का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने नेत्र, हड्डी, स्त्री रोग, ओपीडी, मेडिसिन, सर्जिकल आदि विभागों का निरीक्षण किया तथा उपचार के लिए आए मरीजों से बातचीत कर उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

सिविल अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइनें देखकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने एसएमओ को निर्देश दिए कि वे मरीजों की जांच करवाएं। डॉ. के. डी। सिंह को निर्देश दिए गए कि वे सुनिश्चित करें कि पंजीकरण अस्पताल के समय से आधा घंटा पहले यानि सुबह 8.30 बजे शुरू हो जाए तथा डॉक्टरों की ओपीडी भी सुबह 9 बजे शुरू हो जाए ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के पास आभा आईडी होनी चाहिए। इस सेवा के सृजन के बारे में जागरूकता भी फैलाई जानी चाहिए ताकि मरीज घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कराकर इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित रहने वाले एवं ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

डॉ. बलबीर सिंह ने सिविल सर्जन डॉ. दविंदरजीत कौर को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि डॉक्टर मरीजों को बाहर से कोई दवा न लिखें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि सभी दवाएं अस्पताल में ही उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध करवाई हैं ताकि मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदने पर पैसा खर्च न करना पड़े।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मरीजों की सभी प्रयोगशाला जांचें, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि अस्पताल में ही हो जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल खुलने के समय से एक घंटा पहले साफ-सफाई हो जाए।

फोटो कैप्शन: पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह जिला अस्पताल फतेहगढ़ साहिब का औचक निरीक्षण करते हुए।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.