Monday, March 10, 2025
spot_img

Latest Posts

सरपंच, नंबरदार और पार्षद अब सभी नागरिक सेवाओं का ऑनलाइन सत्यापन कर सकेंगे – उपायुक्त

  • घर बैठे लगभग 400 सेवाओं का लाभ उठाने के लिए 1076 पर आवेदन किया जा सकता है।

*डिजिटल पंजाब की कड़ी में पंजाब सरकार का एक और ऐतिहासिक फैसला

फतेहगढ़ साहिब, 10 मार राज्य के लोगों को सेवा केन्द्रों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाकर डिजिटल पंजाब की निरंतरता में एक और कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सभी नागरिक सेवाओं के लिए सरपंचों , नंबरदारों और पार्षदों द्वारा की जाने वाली भौतिक सत्यापन को ऑनलाइन कर दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. सोना थिंद ने बताया कि अब सरपंच , नंबरदार और पार्षद अपने गांव/वार्ड में रहने वाले व्यक्ति के आवेदन को ई-सेवा पोर्टल/व्हाट्सएप चैट-बॉट नंबर 98555-01076 के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापित कर सकेंगे। इससे जहां सरपंच , नंबरदार या पार्षद का समय बचेगा , वहीं नागरिकों को किसी भी प्रकार के भौतिक सत्यापन से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी और आवश्यक सत्यापन ऑनलाइन होने के बाद वे घर बैठे प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

डॉ. सोना थिंड ने कहा कि सबसे अधिक मांग निवास प्रमाण पत्र , जाति (एससी , बीसी / ओबीसी) प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र , ईडब्ल्यूएस जैसी सेवाओं की है। प्रमाण-पत्र , वृद्धावस्था पेंशन और डोगरा प्रमाण-पत्र से संबंधित आवेदनों के सत्यापन के लिए संबंधित सरपंच , नंबरदार और एमसी से संपर्क किया जाना चाहिए। ऑनलाइन भेजा जाएगा। ये सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंचों और नंबरदारों से तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगमों से उपलब्ध हैं। सत्यापन आवश्यक है. इस परियोजना के शुरू होने से अब पटवारी सत्यापन के लिए सरपंच , नंबरदार या एमसी से संपर्क कर सकेंगे । आवेदन ऑनलाइन भेजे जायेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की डोर स्टेप डिलीवरी योजना के तहत नागरिक 1076 पर कॉल करके अपने घर बैठे लगभग 400 सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.