
लुधियाना – अगले सप्ताह होली है। इस बार 14 मार्च को देशभर में होली का पर्व मनाया जाएगा। होली पर लोग अपने-अपने घरों में जाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों ने रेलवे के लिए भी तैयारी कर ली है। होली पर घर जाने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। पंजाब में उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं।
उत्तर रेलवे की तरफ से पंजाब से यूपी और बिहार के लिए फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन (04680) चलाई जाएगी। ये ट्रेन 07 मार्च दिन शुक्रवार को रात 20:10 बजे अमृतसर से चलेगी और रास्ते में ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, सहरसा, बनमनखी और पूर्णियां स्टेशन पर रुकते हुए एक दिन बाद सुबह 10.30 बजे बिहार के कटिहार स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से नियमित रूप से चल रही ट्रेनों में भीड़ कम होगी और होली के मौके पर अपने गृह राज्यों को वापस लौटने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
अमृतसर से गोरखपुर के लिए ट्रेन
इसके अलावा चंडीगढ़ से भी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे ने 6 मार्च से 21 मार्च तक चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। वहीं, अंबाला कैंट से मऊ के लिए 6 मार्च से 28 मार्च तक और अमृतसर से गोरखपुर के लिए 5 मार्च से 27 मार्च तक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। यदि यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहती है, तो ट्रेनों की अवधि बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।
17 घंटे का सफर तय करेगी ट्रेन
चंडीगढ़ गोखपुर स्पेशल ट्रेन 6 मार्च को चंडीगढ़ से रात 11:35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 5:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन लगभग 17 घंटे का सफर तय करेगी। वापसी में यह ट्रेन 7 मार्च को गोरखपुर से रात 10:05 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।