
बल्लूआना हलके में सेम की समस्या का होगा स्थायी समाधान, विधायक व डिप्टी कमिश्नर का दौरा
सीतो गुनो (फाजिल्का), 6 मार्च: बल्लूआना विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, इसका स्थायी समाधान निकाला जाएगा। यह जानकारी आज बल्लुआना के विधायक ने सुखचैन व भागसर गांव का दौरा करते हुए क्षेत्र के लोगों को दी। इस दौरान जिले की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू भी उनके साथ विशेष रूप से मौजूद रहे ।
इस दौरान विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर और डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने श्री गो सेवा सदन वेलफेयर सोसायटी सुखचैन की गोशाला में बनाए गए शेड का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि सरकार इस गौशाला में शेड, पार्क व इंटरलॉकिंग के लिए एक करोड़ रुपए खर्च कर रही है।
इस अवसर पर विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों के अनुरूप काम कर रही है और आज भी वह लोगों की समस्याएं सुनने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि 24 गांवों को सेम प्रभावित गांव घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है ताकि आगे परियोजनाएं बनाकर इस समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
गांव भागसर में विधायक ने कहा कि सरकार इस गांव में 9 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है तथा उन्होंने यहां शीघ्र ही पुस्तकालय व सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर ने अधिकारियों को सेम के समाधान के संबंध में सभी प्रभावित गांवों के प्रोजेक्ट तैयार करके भेजने को कहा ताकि जल्द से जल्द काम शुरू हो सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विकास श्री सुभाष चंद्र, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री अंतरप्रीत सिंह, बिसनोई समाज के नेता श्री सुभाष डेलू, गौशाला के पदाधिकारी , भागसर के सरपंच श्री सुधीर कूकणा, जज सिंह, भजन लाल के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के पंच सरपंच व ग्रामीण उपस्थित थे।