
पठानकोट -पंजाब के वित्त मंत्री पंजाब हरपाल सिंह चीमा दो दिन से पठानकोट में हैं। वीरवार को हरपाल सिंह चीमा और पठानकोट के हलका भोआ के विधायक व कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने वीरवार सुबह 9:26 बजे जीएसटी कार्यालय पठानकोट का औचक निरीक्षण किया। चेकिंग दौरान आठ कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। इनमें एक कर्मचारी ने अपनी छुट्टी रखी हुई थी।
वहीं, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डयूटी समय लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उक्त कार्यालय में कुल 16 कर्मचारी ड्यूटी पर मिले हैं।
चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली सभी सेवाओं का लोगों को बिना किसी देरी व परेशानी और किसी भी तरह के लेन देन से मुक्त लाभ मिलना चाहिए। चेकिंग के दौरान जो भी कमी देखने को मिली है, उस संबंधी अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं।
वहीं, कैबिनेट मंत्री लाल चंद ने कहा कि भविष्य में ऐसी चेकिंग चलती रहेंगी ताकि आम लोगों को सरकार की बढ़िया सुविधाएं उपलब्ध हो सके। दूसरा उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत की कि वे अपनी ड्यूटी पर समय पर आएं और लोगों के काम को प्राथमिकता के आधार पर करने को यकीनी बनाया जाए।