Tuesday, March 11, 2025
spot_img

Latest Posts

जालंधर में हादसा: मोटरसाइकिल सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, महिला समेत दो की मौत

जालंधर – जालंधर देहात के कस्बा फिल्लौर में जालंधर-लुधियाना रोड पर बाइक और तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात हुए इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला ने कुछ समय बाद दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना सड़क सुरक्षा फोर्स को दे दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने बताया कि दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद उन्हें थाना फिल्लौर की पुलिस को सूचना दी।

थाना फिल्लौर के ड्यूटी अफसर एएसआई जसविंदर सिंह ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा किया है। मृतक की पहचान आनंद पुत्र किरपा शंकर निवासी गोराया के रूप में हुई है, जबकि मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई। सूचना मिलते ही मृतक आनंद की पत्नी और पारिवारिक सदस्य सिविल अस्पताल फिल्लौर पहुंच गए थे।

जांच अधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द वाहन चालक को काबू कर लिया जाएगा।
[3:34 pm, 06/03/2025] Rajkumar SIR FAST MEDIA: नशा छुड़ाओ केंद्र के पास मिला प्रवासी का शव, सरपंच बोला- नशे ने जान ली
जालंधर -जालंधर में होशियारपुर रोड पर स्थित नशा छुड़ाओ केंद्र के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति का कत्ल किया गया है। राहगीर ने शव पड़ा देख घटना की सूचना थाना मकसूदां की पुलिस को दी।
मृतक की पहचान पाटिल के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव मुबारकपुर शेखे के सरपंच तिरलोक कुमार ने कहा कि देर रात व्यक्ति का मर्डर हुआ है। उन्हें सुबह घटना की सूचना मिली थी। सरपंच का आरोप है कि इलाके में नशे के कारण यह घटनाएं हो रही है। कुछ दिन पहले भी इलाके में मर्डर हुआ था।

हालात यह हो गए हैं कि रात आठ बजे के बाद इलाके से कोई महिला अकेली नहीं निकल सकती। इस मामले को लेकर कई बार प्रशासन को शिकायतें दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। इस मामले को लेकर नशा छुड़ाओ केंद्र की मैडम से भी कई बार बात की जा चुकी है। हालात यह हैं कि इलाके में लाइट नहीं जलती, अंधेरा होने के कारण आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। सरपंच ने कहा कि इस खाली प्लाट में लोग नशे का सेवन करते हैं और घटनाओं को अंजाम देते हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक इलाके में किराये के मकान में रहता था। घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.