हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने विपक्ष पर बयानी हमला करते हुए कहा कि सनातन जिस तरह से उमड़ उमड़ कर आगे बढ़ रहा है उससे विपक्षी पार्टियों की नींद हराम हो गई है। उन्होंने कहा कि सनातन को लेकर लोगों में इस समय पूरा उत्साह और जोश है तथा 55 करोड़ लोग अब तक महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।

अनिल विज मीडिया कर्मियों द्वारा आज हमारे देश का विपक्ष लगातार सनातन पर प्रहार करने से बाज नहीं आ रहा, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 55 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है और अगर हिसाब लगाया जाए, तो ढाई पाकिस्तान बनते हैं क्योंकि पाकिस्तान की आबादी 20 करोड़ है। अनिल विज ने कहा कि सनातन देश में लगातार उभर रहा है और इसका उदाहरण 31 दिसंबर है जब बहुत बड़ी संख्या में लोग राम मंदिर, वैष्णो देवी और विश्ववनाथ में दर्शन करने गए।