Monday, March 10, 2025
spot_img

Latest Posts

Rohit Sharma Six Record: रोहित शर्मा ने कटक में रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ तोड़ा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

India vs England Cuttack ODI: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में इतिहास रच दिया. उन्होंने भारत के लिए बैटिंग करते हुए छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

India vs England Cuttack ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विस्फोटक बैटिंग के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कटक में इसे एक बार फिर से साबित कर दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. रोहित ने सीरीज के दूसरे वनडे में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे वनडे में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित ने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरा वनडे खेला जा रहा है. रोहित शर्मा इस मैच में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान खबर लिखने तक 18 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 3 छक्के और 1 चौका शामिल रहा. रोहित ने इस पारी की बदौलत वनडे में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित और गिल ने भारत को विस्फोटक शुरुआत दी.

रोहित ने गेल को पीछे छोड़कर तोड़ा छक्कों का रिकॉर्ड –

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 351 छक्के लगाए हैं. अब रोहित इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित ने खबर लिखने तक कुल 333 छक्के लगाए. रोहित ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. गेल ने 301 मैचों में 331 छक्के लगाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. धोनी ने 350 वनडे मैचों में 229 छक्के लगाए हैं.

कटक वनडे में इंग्लैंड ने दिया भारत को 305 रनों का लक्ष्य –

भारत ने वनडे सीरीज का पहला मैच जीत लिया था. इंग्लैंड ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की और भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया ने खबर लिखने तक 6 ओवरों में 47 रन बना लिए थे. उसके लिए रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की. जडेजा ने 10 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट झटके.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.