Thursday, March 13, 2025
spot_img

Latest Posts

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन पर सुशांत सिंह राजपूत को बहन श्वेता ने किया याद, कहा- ‘मुझे उम्मीद है तुम हमेशा खुश रहोगे’

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन के मौके पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन को अपने भाई की याद आ रही है. एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है.


Shweta Post For Sushant Singh Rajput: आज रक्षा बंधन है और पूरा देश भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करता ये त्योहार मना रही है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने भाईयों को राखी बांध रही हैं. वहीं रक्षा बंधन के मौके पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन को अपने भाई की याद आ रही है. एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है और उन्हें राखी के त्योहार की बधाई दी है.

श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई, तुम न सिर्फ एक महान कलाकार थे, बल्कि शुरुआत में एक महान इंसान भी थे. देखो तुमने कितने दिलों को कितने प्यार से भर दिया है. मैं भी ऐसा ही करना चाहती हूं और दुनिया में प्यार और खुशी फैलाने के तुम्हारे नक्शेकदम पर चलना चाहती हूं.’

‘हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई’
इसी पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए श्वेता ने लिखा- ‘हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई, मुझे उम्मीद है कि तुम देवताओं के सानिध्य में, उच्च लोकों में हमेशा खुश और सुरक्षित रहेंगे.’

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन पर सुशांत सिंह राजपूत को बहन श्वेता ने किया याद, कहा- 'मुझे उम्मीद है तुम हमेशा खुश रहोगे

दिवंगत एक्टर ने की थी खुदकुशी!
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून, 2020 को महज 34 साल की उम्र में निधन हो गया था. वो अपने मुंबई के बांद्रा वाले घर में मृत पाए गए थे. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि एक्टर ने खुदकुशी की थी. उनकी मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुई थी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.