Tuesday, July 22, 2025
spot_img

Latest Posts

जब सेट पर Mohit Sehgal ने किया था Sanaya Irani से अपने प्यार का इजहार, आज हैं टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल

Mohit Sanaya Love Life: टीवी सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ में मोहित सहगल और सनाया ईरानी की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. आज अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं.

Bigg Boss 17 Contestant: मोहित सहगल और सनाया ईरानी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर कपल्स गोल सेट करते हुए नजर आते हैं. इस जोड़ी को फैंस ने सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ से ही काफी पसंद किया था. रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ में एक-दूसरे के होने तक सनाया और मोहित का सफर बेहद फिल्मी है. आज इस स्टोरी में जानते हैं इस कपल की लव स्टोरी के बारे में…

जब सेट पर मोहित सहगल ने किया था सनाया ईरानी से अपने प्यार का इजहार

ये कपल अपनी शानदार केमिस्ट्री और बॉन्डिंग की वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है. टीवी इंडस्ट्री और फैंस के बीच ‘मोनाया’ नाम से पॉपुलर इस जोड़ी को हर कोई जानता है. सनाया ईरानी और मोहित सहगल की पहली मुलाकात उनके शो ‘मिले जब हम तुम’ के सेट पर हुई. इन दोनों को जब रोल के लिए बुलाया गया तो तभी मोहित और सनाया ने पहली बार एक-दूसरे को देखा. उस वक्त जब इन्होंने डायलॉग की रीडिंग खत्म की तो दोनों की हंसी छूट गई. 

सनाया और मोहित को रियल लाइफ में एक-दूसरे को जानने में टाइम लगा. सीरियल में दोनों को ऑनस्क्रीन प्यार का इकरार करते, कहीं ना कहीं अपनी दोस्ती और प्यार का एहसास हुआ. लेकिन प्रोफेशन को ध्यान में रखते हुए कभी दूसरों के सामने अपने प्यार को जाहिर नहीं होने दिया. मोहित और सनाया दोनों ने ही सीरियल के खत्म होने के बाद एक-दूसरे से रिश्ते का खुलासा किया. 

बिग बॉस 17 में दिखेगी ये जोड़ी!

मोहित सहगल और सनाया ईरानी आज अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. इस कपल की हर एक पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. फिलहार इस दोनों को लेकर कहा जा रहा है कि सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में ये हिस्सा लेने वाले हैं. कपल के तौर पर इस जोड़ी को बिग बॉस के घर में देखना फैंस के लिए भी बेहद एक्साइटेड होगा. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.